Raibareli-सेवानिवृत्त सूबेदार सुखराम यादव का ग्रह जनपद में हुआ जोरदार स्वागत

Raibareli-सेवानिवृत्त सूबेदार सुखराम यादव का ग्रह जनपद में हुआ जोरदार स्वागत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

जगतपुर रायबरेली - 30 साल तक सेना में रहने के बाद सूबेदार सुखराम यादव जब रिटायर होकर रायबरेली जगतपुर पहुंचे तो कस्बे वासियों ने बाइक रैली निकालकर जोरदार स्वागत किया। सुखराम यादव की अगवानी के लिए सुसज्जित खुली जीप में सवार होकर जगतपुर कस्बे से विशाल तिरंगा झंडा देशभक्ति के धुन पर डीजे के संगीत एवं रंग गुलाल फूल मालाओं के साथ पहुंचे थे। रास्ते में पुष्प वर्षा भी की गई, जगतपुर कस्बे वासियों सहित नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इस स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सैनिक सुखराम यादव अपने परिवारिक जनों और आसपास के पूर्व सेवानिवृत्त सैनिकों और ग्रामीण संभ्रांत लोगों के साथ सलोन रोड शंकरपुर होते हुए अपने जमोड़ी निवास पहुंचे।