Raibareli-माता अंबिका जी मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद् प्रखंड सरेनी की बैठक सम्पन्न*

Raibareli-माता अंबिका जी मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद् प्रखंड सरेनी की बैठक सम्पन्न*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*सुबोध बाजपेयी को सरेनी प्रखंड का अध्यक्ष व पंकज शुक्ला को मंत्री किया गया मनोनीत* 

*जिले में सेवा प्रकल्प द्वारा वंचित समाज की समस्याओं का किया जायेगा समाधान : श्याम नारायण*


सरेनी-रायबरेली-जिला उपाध्यक्ष दीपू उर्फ महेश शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित विश्व हिन्दू परिषद् सरेनी ब्लाक की बैठक में संगठन को विस्तार देते हुए जिला मंत्री नीरज ने हमीरगांव निवासी तेज तर्रार संगठनकर्ता सुबोध बाजपेयी को सरेनी प्रखंड का अध्यक्ष,पंकज शुक्ला को मंत्री और रामखेड़ा के नीरज कुमार को बजरंग दल का प्रखंड संयोजक मनोनीत किया!इस अवसर पर अवध प्रांत सेवा विभाग के श्याम नारायण ने कहा कि जिले में सेवा प्रकल्प द्वारा वंचित समाज की समस्याओं का समाधान किया जायेगा!बैठक में युवा शक्ति के साथ-साथ जिले के धर्माचार्य प्रमुख रजनू पाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!विश्व हिंदू परिषद के संगठन की मजबूती को लेकर लोगों का कहना है कि कांग्रेस के गढ़ में विहिप की सक्रियता बढ़ना अकारण नहीं है,कुछ समय से क्षेत्र में हिन्दूओं का धर्म परिवर्तन गुप चुप तरीके से हो रहा है,जिसको लेकर विहिप विशेष कार्ययोजना तैयार कर रही है!नवीन संगठन का कार्य एवं प्रभाव कुछ समय में दिखाई देगा!नवीन दायित्वधारियों को जिला अध्यक्ष अजय पांडेय,सह मंत्री पंकज रावत,जिला कार्याध्यक्ष रूपेश अवस्थी,बजरंग दल के जिला संयोजक योगेन्द्र आदि ने शुभकामनाएं दी हैं!