रायबरेली - ग्रामीण टेनिस क्रिकेट बाल प्रतियोगिता में ब्लैक माम्बा बछरांवा बनी विजेता

रायबरेली - ग्रामीण टेनिस क्रिकेट बाल प्रतियोगिता में ब्लैक माम्बा बछरांवा बनी विजेता

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सोमेंद्र सिंह बने मैन ऑफ द मैच

बछरावां रायबरेली- कस्बे के रफी अहमद किदवई पार्क में आयोजित हो रही ग्रामीण टेनिस क्रिकेट बॉल प्रतियोगिता में बछरावां टीम ने नीलमथा लखनऊ को रोमांचक मुकाबले में 5 विकटों से शिकस्त दी। रविवार को आयोजित इस फाइनल मैच के हीरो सोमेंद्र सिंह रहे, जिन्होंने अपनी टीम की जीत में 65 रनों का योगदान दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी नीलमथा की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 132 का लक्ष्य बछरावां टीम के सामने रखा। जिसे बछरावां ने 9 बाल शेष रहते 5 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सोमेंद्र सिंह रहे। आयोजक मंडल के द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी व 30000 नगद एवं उपविजेता टीम को 15000 नगद रुपये का पुरस्कार दिया गया ।