रायबरेली-बैनामे की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप,,,

रायबरेली-बैनामे की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-बैनामे की जमीन पर चकबन्दी न्यायालय में स्थगन आदेश के बाद भी एक व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा कर उस पर निर्माण किया जा रहा है, कोतवाली में मामले की शिकायत की गई है।
क्षेत्र के सवैयाहसन गाँव निवासी प्रकाश अवस्थी का कहना है कि खोजनपुर में उसके पूर्वजों द्वारा सन 1970 में गाटा संख्या 33 ,34,35,36,37 का बैनामा लिया गया था जिसका दाखिल खारिज भी है, एक व्यक्ति उसी भूमि पर खुद के बैनामे का दावा करने लगा तो हमने चकबन्दी न्यायालय से उस पर स्थगन आदेश पारित करवाया लेकिन आरोप है कि स्थगन आदेश के बाद भी उस भूमि पर जबरन कब्जा करके निर्माण किया जा रहा है,गुरुवार को पीड़ित ने कोतवाली में मामले की शिकायत की है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।