रायबरेली-एनटीपीसी परियोजना की तीन यूनिटें हुई बंद,,,,?

रायबरेली-एनटीपीसी परियोजना की तीन यूनिटें हुई बंद,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-उत्तरी ग्रिड द्वारा एनटीपीसी विद्युत तापीय परियोजना से बिजली की मांग घटने से तीन युनिटें बंद हो गई है। जिसका सीधा असर परियोजना की व्यवसायिक पर पड़ेगा।
       पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के बाद बिजली की मांग काफी घट गई है। जिसको लेकर उत्तरी ग्रिड द्वारा शनिवार की रात एनटीपीसी परियोजना से उत्पादित होने वाली बिजली की मांग भी घटा दी। माग घटते ही परियोजना प्रबंधन को 210, 210 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली यूनिट नंबर एक व 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली छठीं युनिट को बंद करना पड़ा। एक साथ तीन युनिटों के बंद हो जाने जहां एनटीपीसी परियोजना गौरव बिजली का उत्पादन घटा है तो वही इसका सीधा असर व्यवसायिक राजस्व पर भी पड़ा है। मौजूदा समय में एनटीपीसी परियोजना द्वारा यूनिट नंबर तीन, चार व पांच से 576 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इस बाबत परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कमल शर्मा ने बताया कि उत्तरी ग्रिड द्वारा मांग बढ़ते ही बंद पड़ी इकाइयों को फिर से संचालित कर विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।