Raibareli-पुल टूट जाने से ,आवागमन में हो रही है दिक्कत

Raibareli-पुल टूट जाने से ,आवागमन में हो रही है दिक्कत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट सत्यम बाजपेई


जगतपुर रायबरेली-जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिछवारा, राय का पुरवा , कछवाहन का पुरवा, टिकरिया, सिंगापुर भटौली को सूची  आदि गांव को जोड़ने के लिए  अस्थायी पुल बनाया गया था।  जर्जर स्थिति में होने के कारण पुल टूट गया। क्षेत्रीय ग्रामीण सागर मिश्रा, बच्चु शुक्ला, रोहित सिंह, का कहना है की मरम्मत समय से ना होने पर वह टूट गया अब लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और 5 दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा का मेला होने वाला है जिससे लगभग 10000 आदमी इसी पुल से  होकर करके गंगा स्नान करने के लिए जाते हैं।  इस मार्ग से ग्रामीण गंगा स्नान के लिए भी जाते हैं । पुल के टूट जाने से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।