रायबरेली-जिलाधिकारी के निर्देश पर अमृत काल के पंच प्रण की दिलाई गई शपथ,,,

रायबरेली-जिलाधिकारी के निर्देश पर अमृत काल के पंच प्रण की दिलाई गई शपथ,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

रायबरेली- ऊँचाहार- मेरी माटी, मेरा देश और हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी सरकारी कार्यालयों,निजी और सार्वजनिक भवनों पर तिरंगा झंडा लगाया जाएगा तथा स्कूलों में शिलाफलकम की स्थापना की कराये जायेंगे। शिलाफलकम के अंतर्गत शहीदों के नाम अंकित किए जायेंगे इस दौरान सभी लोगों को पंचप्रण की शपथ भी दिलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। 
 
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव का कहना है कि स्कूल, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। जिनमें शहीदों के परिवार जनों को भी सम्मानित  किया जाए।             जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर ऊँचाहार कोतवाली में बुधवार को अमृत काल के पंचप्रण के तहत कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने उपनिरीक्षक समेत आरक्षियों और सभी स्टाफ को विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ दिलाया है।