रायबरेली-इंटरलाकिंग रोड निर्माण में जमकर धांधली, बेपरवाह हुआ प्रशासन,,,,,,

रायबरेली-इंटरलाकिंग रोड निर्माण में जमकर धांधली, बेपरवाह हुआ प्रशासन,,,,,,
रायबरेली-इंटरलाकिंग रोड निर्माण में जमकर धांधली, बेपरवाह हुआ प्रशासन,,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊँचाहार-रायबरेली-भ्रष्टचार की बुनियाद पर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण करवाकर स्वच्छ छवि के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की साख पर बट्टा लगा रहे हैं। सड़क बनाने में कई तरह की अनियमितता बरती जा रही है। विकास विभाग से लेकर प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि जेई समेत ग्राम पंचायत आधिकारी मामले से अंजान होने की बात कर रहे हैं।

       ऊँचाहार विकास खण्ड की सवैया धनी ग्राम पंचायत में गुणवत्ता विहीन इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है। रूपयों की लालच ने शायद विकास विभाग के अधिकारियों को भी कुछ न देखने को मजबूर कर दिया है। यही कारण है की सरकार की मंशा को यह ग्राम पंचायत तार तार कर रही है। अमूमन तौर पर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण से पहले अव्वल दर्जें की ईंटों की पहले अच्छी तरह से सड़क पर कुंटाई की जानी चाहिए उसके बाद मानक के अनुसार रेत आदि डालकर गुणवत्ता युक्त सीमेंटेड ईंट बिछाना चाहिए लेकिन सवैया धनी के इस गांव में इसके विपरीत काम कराया जा रहा है। घटिया इंटरलॉकिंग लगाकर सरकारी धन का बन्दर बांट किया जा रहा है। तह मात्र एक सड़क का मामला नहीं है अपितु इस सवैया धनी ग्राम पंचायत में जितनी भी इंटरलॉकिंग सड़क बनी है उन सारी सड़कों में बड़े पैमाने पर खेल किया गया है। यह तस्वीरें खुद अपना हालात बयां कर रही हैं। आप तस्वीर देखकर अंदाज़ा लगाइए की किस तरह मनकों को पलीता लगाया जा रहा है और सरकारी धन की लूट की जा रही है। 
 ऐसे सवाल उठता है की आखिर कौन है इसका ज़िम्मेदार और कौन है इनका मददगार? कि स्वच्छ छवि वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की साख पर बट्टा लगा रहे हैं। क्या इन्हे नियम कानून का खौफ नहीं है क्या सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाली डीएम का खौफ नहीं है? फिलहाल घाटिया सड़क निर्माण का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
बीडीयो जगतपुर, प्रभारी ऊंचाहार हरिशरण गुप्ता ने बताया कि मामले में जेई को भेजकर मौके की जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी।
अब सोचने वाली बात है कि जिस जेई द्वारा खेल कराया जा रहा है उसी जेई को जांच दे दी गई। जिससे विकास विभाग के कार्यों की कलई खुल गई। विकास विभाग कितना संजीदा है आप खुद समझ सकते हैं।