रायबरेली-*खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता*

रायबरेली-*खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*खंड विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी ने विजेताओं को वितरित किया पुरस्कार*

*प्राइमरी शिक्षक संघ सरेनी के अध्यक्ष ने विजेताओं को दी शुभकामनाएं*

*विनोद शुक्ल ने किया कार्यक्रम का संचालन*



सरेनी-रायबरेली-शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता ग्राम पंचायत नीबी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में खंड विकास अधिकारी सरेनी राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई!ज्ञात हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप सिंह की मंशानुरूप ग्राम नीबी के ऐतिहासिक खेल मैदान में प्रतियोगिताएं सम्पन करायी गयी!कार्यक्रम की शुरुवात खंड शिक्षा अधिकारी सरेनी के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गयी!100 मीटर,200 मीटर की दौड़ में अंकित कोटिया ने प्रथम स्थान तथा 100,200 मीटर बालिका में शिल्पा भोजपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया!जूनियर में 100 मीटर आशीष बैरुवा,400 मीटर दौड़ में अजय कोटिया व 600 मीटर में रामपुर के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया!कबड्डी में सरांय खांडे ने प्रथम व पल्टीखेड़ा ने द्वतीय स्थान प्राप्त किया!खो-खो में रामपुर कलां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया!प्राइमरी शिक्षक संघ सरेनी के अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी! खंड विकास अधिकारी सरेनी व खंड शिक्षा अधिकारी ने विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किया!कार्यक्रम में भीम सिंह,जे.पी. बाजपेयी,रामराज यादव नीबी निवासी आलोक अग्निहोत्री अमिता पटेल सरिता स्नेहा व कहिंजर निवासी शिवम सिंह सहित शिक्षकों ने अहम भूमिका का निर्वहन किया!मेजबानी कर रहे जूनियर नीबी के हेडमास्टर रविन्द्र ने अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर खंड विकास अधिकारी सरेनी को सम्मानित किया!कार्यक्रम का संचालन विनोद शुक्ल ने किया!ग्राम प्रधान नीबी ने आये हुए सभी मेहमानों के प्रति आभार ज्ञापित किया!