रायबरेली-कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन सम्पन्न

रायबरेली-कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन सम्पन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

रायबरेली: जिला सेवायोजन कार्यालय रायबरेली द्वारा आज श्री के.बी.सिन्हा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, देवानंदपुर रायबरेली में ‘‘वर्तमान चुनौतियों एवं उपलब्ध अवसर’’ के अंतर्गत कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी सुश्री तनुजा यादव जी, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, ब्रिलिएंस पावर एकेडमी के डायरेक्टर नीरज श्रीवास्तव एवं सर्वेश कुमार राय जी भी उपस्थित रहें। आयोजित कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षण ओमकार राणा ने एकाग्रचित होकर जीवन को दिशा प्रदान करने का संदेश दिया। वही ब्रिलिएंस पावर एकेडमी के डायरेक्ट नीरज श्रीवास्तव ने पढ़ाई के दौरान आने वाली टेक्निकल समस्याओं पर जोर दिया और निरन्तर प्रैक्टिस करने को कहा तथा सुश्री तनुजा यादव द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि चौरसिया ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना की तथा आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।