रायबरेली-अपटा हत्याकांड के मुख्य गवाह न्याय के लिये लगा रहा है अधिकारियों के चक्कर,,,,

रायबरेली-अपटा हत्याकांड के मुख्य गवाह न्याय के लिये लगा रहा है अधिकारियों के चक्कर,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-अपटा हत्याकांड के मुख्य गवाह द्वारा डेढ़ माह पूर्व हत्यारोपियों पर लिखाये गये धमकी देने के मुकदमे के मामले में पीड़ित ने विवेचक पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए, अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है।
छिपिया गाँव निवासी कृष्ण कुमार तिवारी अपटा हत्याकांड के मुख्य गवाह हैं, उसका कहना है कि घटना के हत्यारोपी वर्तमान में जमानत पर रिहा है, डेढ़ माह पूर्व उनके बेटे को उन लोगों ने धमकी दी थी, जिसका मुकदमा उसने कोतवाली में सम्बंधित धाराओं दर्ज कराया था लेकिन आरोप है कि डेढ़ माह में विवेचक द्वारा शिथिलता बरतते हुए मामले में चार्जसीट दाखिल नहीं किया गया है,सोमवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र लखनऊ समेत अन्य अधिकारियों से मामले की शिकायत की है।