रायबरेली-बाइक से घर जा रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य पर हुआ हमला,,,,,

रायबरेली-बाइक से घर जा रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य पर हुआ हमला,,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-बाइक से घर जा रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य पर अज्ञात कार सवार लोगों ने डंडे से हमला कर दिया, गनीमत रही कि क्षेत्र पंचायत सदस्य को मामूली चोटें आई है, पुलिस ने तहरीर पर केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
क्षेत्र के अरखा गाँव निवासी आशीष कुमार पांडेय ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 12 से क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं,जो रविवार की रात बाइक से ऊंचाहार से घर जा रहे थे, पूरे पर्वत मोड़ के पास आरोप है कि कार सवार लोगों ने उसके सर पर हमला किया लेकिन हेलमेट होने की वजह से चोट नहीं आयी जिसके बाद पीठ पर वार करके वहां से भाग निकले।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।