Raibareli-सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने डीएम को दिया ज्ञापन,,,

Raibareli-सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने डीएम को दिया ज्ञापन,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-सरकार के गड्ढा मुक्त दावों की पोल उस समय खुल गई जब बुधवार को ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के कोटिया चित्रा ग्रामीणों  ने जिलाधिकारी को खस्ताहाल सड़क का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि शहजादापुर काशीपुर संपर्क मार्ग से कोटिया चित्रा रामसमुझ के दरवाजे होते हुए बादशाहपुर भोले बाबा मंदिर तक सड़क बनवाया जाए यह सड़क बीते 25 सालों से जर्जर है इस रास्ते में बड़े-बड़े बोल्डर हैं जो जानलेवा साबित हो रहे हैं। जबकि इसी रास्ते में लाखों श्रद्धालुओं और अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक ले जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर बोल्डर युक्त रास्ते की शिकायत संबंधित विभागों से की गई लेकिन किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई। अधिकारियों से शिकायत करने के बाद सभी समस्या के निराकरण के  बजाय अपना अपना पल्ला झाड़ना उचित समझते हैं। अधिकारियों की कारगुजारियों का नतीजा है कि 25 वर्षो से बदहाल पड़ी सड़क आज भी वैसे ही हालत में है। रास्ते से गुजरने वाले लोग अक्सर गिरकर चोटिल भी होते हैं। ग्रामीणों ने बदहाल मार्ग पर भी खड़े होकर प्रदर्शन किया है।