रायबरेली- परदेश गये युवक की सांप काटने से दर्दनाक मौत,,

रायबरेली- परदेश गये युवक की सांप काटने से दर्दनाक मौत,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-रोजी रोटी के लिए परदेश गये युवक की सांप काटने से दर्दनाक मौत हो गई, शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया, जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
क्षेत्र के कल्यानपुर मजरे डेलौली गाँव निवासी दुखीराम सरोज का बेटा शिवम कुमार शनिवार को रोजी रोटी की तलाश में मुंबई शहर गया हुआ था, गुरुवार की रात सोते समय कमरे में उसे सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई, शुक्रवार को स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे घर भेज दिया गया, शनिवार की देर शाम शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया, मृतक की माँ सुनीता व पिता दुखीराम का बेटे की मौत से रोरोकर बुराहाल है, मृतक शिवम कुमार तीन भाइयों व एक बहन में सबसे बड़ा था,रविवार को परिजनों ने गोकना घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
ये जानकारी ग्राम प्रधान विजय विश्वकर्मा द्वारा दी गई है।