Raibareli-उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया वृक्षारोपण

Raibareli-उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया वृक्षारोपण

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई


जगतपुर-रायबरेली -अमर शहीद राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति के तत्वाधान में आज उनकी कर्मस्थली शंकरपुर व जन्मस्थली उंडवा गांव में वृक्षारोपण करके वृक्षारोपण अभियान की शुभारंभ किया गया वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ ऊंचाहार के उप जिलाधिकारी आदरणीय सिद्धार्थ चौधरी राना बेनी माधव समिति के सदस्य जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना  के द्वारा किया गया , सबसे पहले राना बेनी माधव सिंह प्रतिमा स्थल शंकरपुर में उप  जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण किए,  उसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय उंडवा के  परिसर में उन्होंने पेड़ लगाए इस अवसर पर उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी की कर्मभूमि और जन्म भूमि पर पेड़ लगाकर के आज  अभियान के शुभारंभ करने का अवसर मुझे मिला इसलिए मैं सबका आभारी हूं उन्होंने कहा कि मैंने किताबों में राना बेनी माधव सिंह के बारे में पढ़ा था लेकिन आज उनकी जन्मभूमि व  कर्म भूमि  पर आकर के अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं , इन स्थलों के विकास के लिए प्रदेश  सरकार कटिबद्ध है ,  और जो संभव विकास में  मेरे द्वारा जो सहयोग होगा स्थलों के विकास में कोई संसाधन की कमी नहि होगी।।इस अवसर पर ग्राम प्रधान शंकरपुर क्रांतिवीर यादव त्रिलोकी सिंह सोनू सिंह श्याम बहादुर सिंह जितेंद्र यादव लेखपाल पुष्पेंद्र सोनकर लेखपाल दयाशंकर यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय उंडवा  के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह उंडवा  प्रधान रमेश मिश्रा सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

उसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगतपुर मैं अभी वृक्षारोपण  किया गया उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ चौधरी प्रभारी प्रधानाध्यापक  डा संजय सिंह।