राजधानी की हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंची, AQI 320 दर्ज, नही हो रहा ज़्यादा सुधार

राजधानी की हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंची, AQI 320 दर्ज, नही हो रहा ज़्यादा सुधार
राजधानी की हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंची, AQI 320 दर्ज, नही हो रहा ज़्यादा सुधार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

दिल्ली: दिल्ली में प्रदुषण का स्तर कम होने का नाम नही ले रहा है, आज दिल्ली के कई हिस्सों में प्रदुषण स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. देश की राजधानी में लोगों को शुद्ध हवा तक के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. राष्ट्रीय राजधानी का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 320 मापा गया है. लेकिन आपको बता दें कि ये स्थिति पिछले दो दिनों के मुकाबले काफी अच्छी स्थिति है लेकिन वायु अभी भी सांस लेने योग्य नहीं है.

दो दिन पहले दिल्ली-एनसीआर में कई स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 500 के पार या उसके आस-पास पहुंच गया था. राजधानी में शनिवार से तेज हवाएं चल रहीं है जिस कारण ठंड में इजाफा भी हुआ है साथ ही धूंध से राहत मिल रही है. जिस कारण राजधानी में प्रदूषण से कुछ राहत मिली है. आपको बता दें कि पड़ोसी राज्यों खासकर पंजाब में पराली जलाए जाने के कारण हवा की गुणवत्ता अब तक बेहतर नहीं हो पाई है

राजधानी में प्रतिवर्ष इस समय हवा खराब हो जाती है. ये कोई पहली बार नही है जब दिल्ली की आबोहवा खराब है. सिर्फ राजधानी ही नही बल्कि दिल्ली से सटे एनसीआर में भी हवा कू गुणवकत्ता काफी खराब है. जानकारों का कहना है हवा में जहर सा घुल गया है जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है. ऐसे में जब तक जरुरी न हो घर से बाहर न निकले साथ ही बच्चों को धुंध के बीच बाहर जाने से बचना चाहिए. आपको बता दें कि लगातार बढ़ रहे प्रदुषण के कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शासन प्रशासन तमाम किए जा रहे तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं.