Raibareli-परिषदीय विद्यालय को संवारने का राही बीडीओ ने उठाया बीड़ा

Raibareli-परिषदीय विद्यालय को संवारने का राही बीडीओ ने उठाया बीड़ा
Raibareli-परिषदीय विद्यालय को संवारने का राही बीडीओ ने उठाया बीड़ा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा

बीडीओ ने गोद लिए परिषदीय स्कूल पूरे जमुनिया का किया निरीक्षण

बीडीओ राही ने आज विद्यालय पहुँचकर प्रधानाध्यापिका से जाना शैक्षणिक माहौल


रायबरेली-परिषदीय विद्यालयों की स्थिति बेहतर हो सके और विद्यालय संवर सके इसके लिए यूपी सरकार ने अधिकारियों से गोद लेने के लिए कहा है। सरकार की मंशा के अनुरूप विद्यालयों को संवारने का काम अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है। शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी राही जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपने गोद लिए विद्यालय में पहुंचकर वहां के शैक्षणिक माहौल को जाना और साथ विद्यालय में चल रहे कायाकल्प कार्यक्रम की भी स्थिति जानी। 

बीडीओ राही जितेंद्र प्रताप सिंह शुक्रवार को बीईओ राही बृजलाल के साथ में पूरे जमुनिया पहुँचे और वहां पर बच्चों के पढ़ाई के माहौल को बहुत ही गहनता से समझा और बच्चों से हालचाल पूछा। बीडीओ राही ने प्रत्येक कक्षा में जाकर छात्रों की शिक्षा गुणवत्ता को परखा। उन्होंने शिक्षकों से भी विद्यालय में बेहतर से बेहतर काम करने और शिक्षा गुणवत्ता को सुधारने पर जोर दिया। कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चों से कुछ सवाल पूछे, जिसका बच्चों ने आसानी के साथ में जवाब दिया। 

प्रधानाध्यापिका प्रीति वर्मा से उन्होंने शैक्षणिक माहौल के साथ ही कायाकल्प के चल रहे काम के बारे में जानकारी ली। बीडीओ राही ने विद्यालय को बेहतर बनाने और बेसिक शिक्षा विभाग के 19 पैरामीटर पर फीट बैठाने के लिए विद्यालय में शेष बचे काम को भी जल्द पूरा कराने के लिए कहा। उन्होंने बच्चों को आश्वासन दिया कि जल्द ही यहां पर शेष बचे काम पूरे हो जाएंगे। इस दौरान विद्यालय में नामित कुल 67 बच्चों के सापेक्ष 48 बच्चे उपस्थित रहे।