रायबरेली-नगर पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध सभासद ने खोला मोर्चा*

रायबरेली-नगर पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध सभासद ने खोला मोर्चा*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री


*पत्र लिखकर सौतैला व्यवहार व भेदभाव का लगाया आरोप*

*सार्वजनिक मंच पर की जवाब देने की मांग*

*दूषित जल निकासी की समस्या से जूझ रहा है वार्ड़*



रायबरेली!नगर पंचायत लालगंज के सभासद राघवेन्द्र सूर्यवंशी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर वार्ड़ के साथ सौतेला व्यवहार कर भेदभाव करने का आरोप लगाया है!उन्होने अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता को पत्र लिखकर सार्वजनिक मंच पर जवाब देने की मांग की है!जिला योजना समिति सदस्य व सभासद राघवेन्द्र सूर्यवंशी ने अध्यक्ष को अपने पत्र में लिखकर पूंछा है कि पिछले चार वर्ष से वार्ड नं. 12 के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया ? क्या वार्ड की जनता ने आपको वोट नहीं दिया या फिर वार्ड की जनता नगर पंचायत को हाउस टैक्स या जलमूल्य नहीं देती है!नगर में विकास के लिये आने वाला रूपया प्रति व्यक्ति के हिसाब से होता है तो वार्ड 12 के साथ भेदभाव क्यों किया गया ? जबकि वार्ड़ की समस्याओं के बारे में मेरे द्वारा समय-समय पर बोर्ड बैठकों के माध्यम व व्यक्तिगत रूप से आपको व नगर पंचायत प्रशासन को लगातार मौखिक व लिखित रूप से अवगत करवा गया है!श्री सूर्यवंशी ने पत्र में लिखा कि वार्ड दूषित जल निकासी की समस्या से जूझ रहा है!वार्ड़ की नालियां लबालब भरी हुयी हैं,जिनमें कीड़े,मकोडे़ मच्छर आदि बजबजा रहे हैं!मच्छरजनित डेंगू,चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियां तेजी से फैल रही हैं! पूरे पांच वर्षों में दूसरा सफाई कर्मी कभी कभार भेजा गया है! जिसकी लगातार शिकायत की गयी है!मुख्य नाले की सफाई व तालाब से जल निकासी का आपने कोई प्रबन्ध नहीं किया! वार्ड़ के छोटे-छोटे विकास कार्य नाली/सड़क व क्रास आदि की मरम्मत को आप ने नहीं करवाया!वार्ड़ में आंशिक रूप से करवाये गये विकास कार्य भी अधूरे छोड़कर आपका ठेकेदार लापता हो गया,जिसकी बार-बार आपसे शिकायत की गयी लेकिन आप द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी!शासन द्वारा जारी जनहितकारी आदेशों का पालन आप द्वारा नहीं करवाया गया और न ही उनकी कभी बोर्ड बैठकों में चर्चा की गई!मेरे द्वारा दिये गये दर्जनों जनकल्याणकारी प्रस्तावों पर सर्वसम्मति होने के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी,मांगे गये आरटीआई पत्रों का जवाब तक नहीं दिया गया!श्री सूर्यवंशी ने स्पष्ट रूप से मांग की है कि सवालों का जवाब देने में यदि आप सक्षम हैं तो सार्वजनिक मंच से वार्ड़ की जनता के समक्ष मेरे जवाब देने का कष्ट करें यदि नहीं तो मुझे अपनी देवतुल्य जनता को पूरी बात बताने का समय आ गया है!उन्होंने यह भी कहा कि मैंने कभी आप से अपने घर का कोई काम करवाने की बात नहीं कही,कभी कमीशन की मांग नहीं की तो फिर हमारे वार्ड़ के साथ सौतेला व्यवहार क्यों ? यदि मेरे आरोप गलत हैं,तो सार्वजनिक रूप से प्रमाणों सहित उल्लेख करें!मैं अपने एक-एक आरोपों का साक्ष्य दिखा सकता हूं!आपकी सोंच रही होगी कि वार्ड़ 12 के काम नहीं करवाउंगा तो राघवेन्द्र सूर्यवंशी चुनाव हार जायेंगे जिससे नगर पंचायत बोर्ड बैठक के अन्दर सवाल जवाब करने वाला कांटा निकल जायेगा! इसका निर्णय मैने अपनी वार्ड़ की जनता पऱ छोड़ रखा है आप पर नहीं!श्री सूर्यवंशी ने पत्र पर एक कोटेशन लिखा कि चुनाव हारे तो भी,समाज सेवा जारी रहेगी!करते हैं वादा वार्ड की जनता से,जब तक है जान तुम्हारी रहेगी!