रायबरेली- क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडेय ने गंगा आरती के साथ मेले का शुभारंभ

रायबरेली- क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडेय ने गंगा आरती के साथ मेले का  शुभारंभ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637



ऊंचाहार-रायबरेली-कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चलने वाला 3 दिवसीय  सोमवार से शुरू हो गया। क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडेय ने गंगा आरती के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ किया।
प्रसिद्ध गोकना गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र गंगा स्नान का पर्व एवं मेला सोमवार से शुरू हो गया जो बुधवार तक चलेगा।मेले का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के विधान सभा में मुख्य सचेतक और क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर मनोज कुमार पांडेय ने मां गंगा का विधि विधान से पूजन और आरती करके किया। उन्होंने इस अवसर पर कहाकि हमे अपने पौराणिक संस्कृति को संजोए रखना है।उन्होंने कहाकि वह इस प्राचीन गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली को उसका गौरव दिलाकर ही रहेंगे। इसके लिए वह लगातार संघर्ष कर रहे है। गोकना घाट को पर्यटन स्थल घोषित कराने के लिए संघर्ष कर रहे है।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आशीष मिश्रा,विनय शुक्ला ( बाबा)आशीष तिवारी,बृजेश यादव,रामू तिवारी, राजेंद्र तिवारी,विन्देश्वरी तिवारी,त्रिवेणी बहादुर सिंह, जयप्रकास तिवारी, जितेंद्र द्विवेदी, सहित भारी संख्या में श्रृद्धालु उपस्थित रहे।