रायबरेली- तकनीकी खामी के चलते NTPC की चार नं यूनिट हुइ बंद,,,?

रायबरेली- तकनीकी खामी के चलते NTPC की चार नं यूनिट हुइ बंद,,,?

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली-बिजली की मांग कम होने के कारण एक दिन पहले एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की तीन यूनिटों को बंद किया गया था।वही रविवार की रात चौथी यूनिट भी तकनीकी खामी के चलते बंद कर दी गई है।
रविवार की रात 210 मेगावाट क्षमता वाली एनटीपीसी की यूनिट नंबर चार में तकनीकी खामी आ गई है। जिसके कारण रात करीब 12 बजे इस यूनिट को बंद कर दिया गया है। परियोजना सूत्रों का कहना है कि यूनिट में  आई तकनीकी खामी का सही पता नहीं चल पाया है। सोमवार सुबह से यूनिट में अधिकारी यूनिट में गड़बड़ी तलाशने में लगे हुए हैं। 
ज्ञात हो कि शनिवार की रात ग्रिड द्वारा बिजली की मांग कम किए जाने के बाद 210 मेगा वाट प्रत्येक यूनिट क्षमता की यूनिट संख्या एक और यूनिट संख्या दो तथा 500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या 6 को बंद किया गया था। उसके बाद तकनीकी खामी के कारण 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर 4 के बंद की गई है। एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि यूनिट नंबर 4 में तकनीकी खराबी आने के कारण बंद किया गया है। खराबी को सही किये जा रहा है जल्द ही यूनिट को चालू कर दिया जाएगा।