Raibareli-लोक निर्माण मंत्री ने प्रसिद्ध शिव मंदिर भवरेश्वर में की पूजा अर्चना

Raibareli-लोक निर्माण मंत्री ने प्रसिद्ध शिव मंदिर भवरेश्वर में की पूजा अर्चना

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां- रायबरेली- लखनऊ रायबरेली उन्नाव की सीमा स्थित   बाबा भवरेश्वर मंदिर रामपुर सुदौली मे  उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा शिव की आराधना कर  भवरेश्वर मंदिर मे स्थित शिवलिंग की पूजा अर्चना की है ।इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बेलपत्र मंदिर में हजारों की संख्या श्रद्धालु द्वारा पूजा अर्चना भी की गई । लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद  ने फूल माला ,धूप बत्ती ,बेलपत्र ,चंदन आदि से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना किया  और बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया।  पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप तिवारी , भवरेश्वर मेला समिति के अध्यक्ष सुनील बाबा, निगोहा प्रधान अभय दीक्षित  मौजूद रहे । इस दौरान क्षेत्रीय लोगों द्वारा रामपुर सुदौली से मौरावा उन्नाव एवं लखनऊ जनपद को जोड़ने वाली सड़क चावड़ी कारण के लिए मांग की। जिस पर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा जल्द से जल्द सड़क के चौड़ीकरण का आश्वासन दिया गया और उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सड़कों का जाल बिछाने का काम कर रही है जिसके लिए भारी मद ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों को दिया जा रहा है ।