सदस्यता छीनने में घिर गई सरकार, भाजपा की साज़िश का पर्दाफ़ाश- अखिलेश यादव
मोदी सरनेम मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत मिल चुकी है तो दूसरी तरफ यूपी के इटावा से सांसद राम शंकर कठेरिया को MP/MLA कोर्ट ने एक मामले में दोषी करार दे दिया। जिस वजह से उनकी संसद सदस्यता समाप्त हो सकती है। इन दोनों मामले में विपक्ष पूरी तरह से बीजेपी पर हमलावर है। अब इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा प्रहार किया है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा विपक्ष के सांसदों और विधायकों की सदस्यता छीनने का षड्यंत्र करते-करते अब ख़ुद इसका शिकार हो गयी है। अब देखते हैं वो कितनी जल्दी अपने सांसद की सदस्यता को बर्ख़ास्त करती है और कितनी जल्दी अन्य की सदस्यता बहाल करती है। भाजपा की साज़िश का अब पर्दाफ़ाश हो गया है।
आपको बता दें कि मोदी सरनेम मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत मिल चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को कांग्रेस पार्टी अपने जीत के रूप में देख रही है। साथ ही कांग्रेस व विपक्षी दल के बड़े नेता बीजेपी पर हमलावर हैं। इसी क्रम में टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है।