Raibareli-थानाध्यक्ष ने सुनीं फरियादियों की फरियाद

Raibareli-थानाध्यक्ष ने सुनीं फरियादियों की फरियाद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*समाधान दिवस में आई 10 शिकायतें,दो का मौके पर हुआ निस्तारण*

*पिछली दो बार से राजस्व विभाग के किसी भी अधिकारी के न आने से फरियादियों में दिखा आक्रोश*



सरेनी-रायबरेली-शनिवार को थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में कुल 10 शिकायतें आईं,जिसमें से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया,शेष के लिए संबंधित टीमें भेजी गई हैं!थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता कोतवाल हरिकेश सिंह ने किया!राजस्व विभाग के किसी भी अधिकारी के न आने से फरियादियों में आक्रोश दिखा!मदनापुर गांव की रहने वाली मिथिलेश कुमारी पत्नी राजेंद्र कुमार का नाली का विवाद चल रहा है!कई समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया,लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई! राजस्व विभाग के अधिकारी न आने से समाधान दिवस के कई मामले लंबित पड़े हैं!बताया जाता है कि पिछले दो बार से समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारियों की अनुपस्थिति से फरियादियों में आक्रोश दिख रहा है!