Raibareli-गोद लिए परिषदीय विद्यालय में राही बीडीओ ने किया पौधरोपण

Raibareli-गोद लिए परिषदीय विद्यालय में राही बीडीओ ने किया पौधरोपण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा

रायबरेली-राही ब्लॉक की खण्ड विकास अधिकारी की तरफ से गोद लिए गए प्राथमिक विद्यालय जुमरावां में सोमवार को पौधरोपण किया गया। विद्यालय में सोमवार को बच्चों के बीच में पहुंचकर उन्होंने प्रधानाध्यापक से विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था को बेहतर रखने के निर्देश दिए। 

सोमवार को राही ब्लॉक की खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरी राठौर प्राथमिक विद्यालय पूरे जमुनिया में पहुंचीं। यहां पर निरीक्षण के दौरान उन्हें 50 छात्रों के सापेक्ष 40 छात्र उपस्थित मिली। इसी दौरान विद्यालय में उनकी तरफ से वृक्षारोपण भी किया गया। साथ ही छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रीति वर्मा ने नवागत बीडीओ का स्वागत किया। इसके बाद में उन्होंने कम्पोजिट विद्यालय भुएमऊ का निरीक्षण किया। यहां के शिक्षकों को उन्होंने छात्रों की पढ़ाई लिखाई को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए। बता दें, कम्पोजिट विद्यालय भुएमऊ को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की तरफ से गोद लिया गया है। ऐसे में अधिकारी इस विद्यालय की व्यवस्था को लगातार बेहतर रखने का प्रयास करते रहते हैं। निरीक्षण के दौरान उनके साथ में खंड शिक्षा अधिकारी राही बृजलाल वर्मा भी मौजूद रहे।