कांग्रेस पर CM योगी का तंज, हिमाचल की रैली में कहा- कांग्रेस को वोट देकर वोट क्यों खराब करना…

कांग्रेस पर CM योगी का तंज, हिमाचल की रैली में कहा- कांग्रेस को वोट देकर वोट क्यों खराब करना…
कांग्रेस पर CM योगी का तंज, हिमाचल की रैली में कहा- कांग्रेस को वोट देकर वोट क्यों खराब करना…

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे. यहां कुल्लू में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर लोगों की अनदेखी का सवाल उठाया. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि कोरोना काल के दौरान विपक्ष लोगों के बीच से गायब रहा.

उन्होंने कहा कि क्या अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार होती तो कोरोना के समय में लोगों को मुफ्त राशन, मुफ्त वैक्सीन मिल पाता? उन्होंने जनसभा में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और लोगों से सवाल किया. उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा पाती. क्या अगर राज्य में कांग्रेस का शासन होता तो अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाती?

इस पर भीड़ से ‘नहीं’ की आवाज आई. तब सीएम योगी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि जब कांग्रेस कुछ कर ही नहीं सकती तो उसे वोट क्यों देना. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि कांग्रेस को वोट देना अपना वोट खराब है. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तीखे तंज किये. सीएम योगी ने कहा कि जब देश के लोग मुसीबत में होते हैं तो दोनों भाई बहन को जनता याद नहीं आती, नानी याद आती है.

तब इटली याद आती है. तब कुल्लू याद नहीं आता है. तब वो लोग अपने परिवार तक ही सिमित हो जाते हैं. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेता केवल अपने परिवार तक ही सिमित हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा के हरेक कार्यकर्ता के लिए 135 करोड़ का भारत ही परिवार है और उसकी सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली के लिए काम करना वह अपना कर्तव्य मानता है.