रायबरेली- ऊँचाहार कोतवाल की कार्य की सराहना आई जी ने ट्वीटर पर किया,,,,

रायबरेली- ऊँचाहार कोतवाल की कार्य की सराहना आई जी ने ट्वीटर पर किया,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाल सजंय कुमार त्यागी की अगुवाई में कोतवाली पुलिस द्वारा किये गये गुडवर्क की सराहना आईजी रेंज ने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से  की है।
गौरतलब है कि सोमवार को पुलिस ने दो इनमिया अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जिसमें एक अभियुक्त पर 50 हजार व एक अभियुक्त पर 25 हजार का इनाम घोषित था।
कोतवाली पुलिस के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब 50 हजार के इनमिया अभियुक्त हासिम अली निवासी बहेरवा बाजार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है,इसके अलावा पुलिस ने प्रयागराज जनपद के पूरा मुफ़्ती कोतवाली के अंतर्गत बमरौली निवासी  लवकुश पुत्र किशुन को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
कोतवाल सजंय कुमार त्यागी की अगुवाई में पुलिस द्वारा किये गये गुडवर्क की सराहना लखनऊ जोन की आईजी लक्ष्मी सिंह द्वारा ट्वीटर हैंडल के माध्यम से की है।