Raibareli-राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन*

Raibareli-राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*स्वयंसेवियों ने की शिविर स्थल काले देव महादेव मंदिर प्रांगण की साफ सफाई*


सरेनी-रायबरेली-सरेनी स्थित श्री शिव भजन लाल जनहित इंटर कॉलेज रायपुर मझिगवां में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम सभी स्वयंसेवियों ने शिविर स्थल काले देव महादेव मंदिर प्रांगण की साफ सफाई की,तत्पश्चात सेवा योजना इकाई की पूरी टीम दल नायिका पूजा पांडेय के नेतृत्व एवं कार्यक्रम अधिकारी विभूति नारायण शुक्ला के निर्देशन में रायपुर स्थित मां कालिका मंदिर की साफ-सफाई की एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित गोष्ठी का भी आयोजन किया!गोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय शंकर शुक्ला ने बताया कि आज शिक्षा के विस्तार के फलस्वरुप लोगों की मानसिक सोच में काफी परिवर्तन आया है!हम आज बेटे एवं बेटियों की परवरिश तथा शैक्षणिक प्रक्रिया को एक समान रखने का प्रयास कर रहे हैं!बल्कि देखा जाए तो आज प्रतिस्पर्धा एवं सेवा के क्षेत्र में लड़कों से कहीं आगे बढ़़ती जा रही हैं!सुई से लेकर जहाज के निर्माण में एक गृहणी से लेकर राष्ट्रपति के पद तक,चिकित्सा से लेकर देश की रक्षा में भी अपना परस्पर सहयोग दे रही हैं तथा अपने माता-पिता के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन कर रही हैं!विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी विभूति नारायण शुक्ला ने समापन समारोह में आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के महत्व के बारे में बताते हुए सात दिवसीय विशेष शिविर के सात दिन किए गए कार्यक्रमों को संक्षिप्त में बताया!कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवी छात्रा अदिति शुक्ला ने किया!इस अवसर पर हरिओम बुक डिपो के प्रोपराइटर हरिओम गुप्ता विद्यालय के अध्यापक विजय सिंह,अरशद खान,आदित्य कुमार,अतुल त्रिपाठी,शुभम पांडेय,योगेश मिश्रा रिया चौहान,रिजवाना खान, गोविंद शुक्ला एवं समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहे!