Raibareli-मोहर्रम के त्यौहार को लेकर आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

Raibareli-मोहर्रम के त्यौहार को लेकर आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां- रायबरेली-स्थानीय थाना परिसर में थाना अध्यक्ष जगदीश यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई, जिसमें मोहर्रम के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम करने पर विचार विमर्श किया गया।
थाना अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा की ताजिया केवल उसी स्थान पर रखे, जाएं जहां पहले से रखे जाते थे किसी नई जगह पर ताजिया स्थापित ना करें, तथा पुराने बने हुए मार्ग से ही ताजिए दफन करने के लिए ले जाएं। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की मोहर्रम जैसा त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी वर्ग सहयोग करें और कर्बला में जाते हुए ताजियों के रास्ते में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न ना करें,हालांकि हम जानते हैं कि बछरावां की गंगा जमुनी तहजीब पूरे जनपद में प्रसिद्ध है, यहां हिंदू-मुस्लिम रामलीला अभिनय कमेटी तथा हाफिज रउनी का उर्स इसका जीता जाता उदाहरण है। अभी हाल ही में सभासद शकील मंसूरी के वार्ड में एक भंडारे का आयोजन किया गया जिसको हिंदू मुस्लिम दोनों समुदायों के द्वारा संपन्न कराया गया था, उसी तहजीब को बरकरार रखते हुए एक आदर्श प्रस्तुत करें। अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी प्रकार की अशांति फैलाने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करना प्रशासन की मजबूरी होगी।
इस अवसर पर यस आई नरेंद्र कुमार, यस आई चंद्र प्रताप सिंह, यस आई शेखर बालियान, नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी, सभासद शकील मंसूरी, सहित भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।