रायबरेली-जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा,,

रायबरेली-जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 





ऊंचाहार-रायबरेली-जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा मामला तहसील क्षेत्र के गदागंज थाना क्षेत्र के सूबेदार के पुरवा गांव के रहने वाले नन्द किशोर ने थाने में शिकायती पत्र देकर नयाय की गुहार लगाई है पीड़ित ने बताया की गांव के रहने वाले सन्दीप कुमार नाम के व्यक्ति अपनी 1690 गाटा संख्या छोड़कर 1782 गाटा संख्या जोकि आबादी दर्ज है उस पर जबरन कबजा करना चाह रहा है, यही नही नन्दकिशोर ने कहा की उसके परिवार के ही रहने वाले शिवप्रसाद से सन्दीप ने 1690 गाटा संख्या को 2018 में बैनामा कराई और उसके बाद 1782 आबादी की जमीन जिस पर मेरा पूर्वजों से कब्जा है उसपर कब्जा करने लगे जब विरोध किया गया तो 7,10,2018 को हम लोगो के साथ मारपीट की जिसका मुकदमा भी न्यायालय में चला रहा दो दिन पूर्व ही सन्दीप ने सुलह समझौते का दबाव बनाया जब इसका विरोध किया तो बेरहमी के साथ सन्दीप और उसके भाइयो ने मारपीट भी की,परिवार के लोगों ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी जिसके जरिये सीएचसी में भर्ती कराया गया और उसके बाद थाने में तहरीर भी दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की