रायबरेली-कंदरावां गांव निवासी महिला ने गांव के ही एक युवक पर सरेआम छेड़छाड़,का लगाये आरोप

रायबरेली-कंदरावां गांव निवासी महिला ने गांव के ही एक युवक पर सरेआम छेड़छाड़,का लगाये आरोप

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-कंदरावां गांव निवासी महिला ने गांव के ही एक युवक पर सरेआम छेड़छाड़, मारपीट व रात के अंधेरे में घर से रूपए चुरा ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
      गांव निवासी महिला का आरोप है कि गांव का एक युवक नशे की हालत में आए दिन उसके साथ गाली गलौज किया करता है। शनिवार की शाम वह कंदरावा चौराहा स्थित बाजार गई हुई थी। जहां युवक भी पहुंच गया, और सरे बाजार उसका हाथ पकड़ कर गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मौजूद लोगों के बीच-बचाव के बाद उसकी जान बची। रात करीब 11:30 बजे वह घर में सो रही थी, तभी व्यक्ति उसके घर में घुसकर 40 हजार रुपए चुरा ले गया। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा है। जिसके चलते महिला द्वारा गलत आरोप लगाए गए हैं। मामले की जांच को लेकर दोनों  पक्षों को कोतवाली बुलाया गया है।