रायबरेली-तालाबनुमा गड्ढे को पाटकर दबंगों द्वारा अवैध रूप से किया कब्जा

रायबरेली-तालाबनुमा गड्ढे को पाटकर दबंगों द्वारा अवैध रूप से किया कब्जा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-तालाबनुमा गड्ढे को पाटकर दबंगों द्वारा उस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, ग्राम प्रधान द्वारा मामले की शिकायत कोतवाली में की गई है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव मदारीगंज मजरे सरायं परसू गांव का है,जहां गाटा संख्या 48 जो तालाबनुमा गड्ढा है, जिस पर गाँव के ही कुछ लोगों द्वारा उसे पाटकर उस पर ईट लगाकर बाउंड्रीवाल बनाकर उस पर कब्जा कर लिया गया है, और ग्राम प्रधान के विरोध करने पर उनके साथ गालीगलौज भी की।
बुधवार को ग्राम प्रधान रामफेर पटेल ने कोतवाली में मामले की शिकायत की है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।