Raibareli-बदलते मौसम में बीमारी का कहर, बुखार से टूट रहा शरीर, खांसी भी हावी, डाक्टर की सलाह से रखें सेहत का ध्यान

Raibareli-बदलते मौसम में बीमारी का कहर, बुखार से टूट रहा शरीर, खांसी भी हावी, डाक्टर की सलाह से रखें सेहत का ध्यान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई 

जगतपुर- रायबरेली-डाक्टर साहब, बहुत तेज बुखार है। खांसी हो रही है। शरीर में दर्द भी है। अस्पतालों पर पहुंच रहे लोग इसी तरह की परेशानी बता रहे हैं। डाक्टर बताते हैं कि ये वायरल संक्रमण है। उपचार के साथ ही खानपान में भी बदलाव की सलाह दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। सुबह ठंडक और दोपहर में तेज धूप निकल रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर के डा. लाइक ने बताया कि मौसम बदलने से वायरल संक्रमण से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ गई है। पहले तीन दिन तक तेज बुखार आ रहा है, शरीर में दर्द की समस्या हो रही है। छह से सात दिन में बुखार ठीक होने के बाद खांसी बंद नहीं हो रही है। दवाएं देने के साथ आराम करने के लिए कहा जा रहा है।
जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अगर बात की जाए तो लगभग 200 मरीजों को रोजाना देखा जा रहा है और उनकी बीमारी को समझा जा रहा है डॉक्टर लाइक ने यह भी बताया है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और अपनी सुरक्षा स्वयं करें मार्च का उपयोग करें।