Raibareli-काशी के लिए किसानों का जत्था रवाना

Raibareli-काशी के लिए किसानों का जत्था रवाना

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अनुज कौशल

काशी चला किसान कार्यक्रम के तहत सलोन विधानसभा क्षेत्र के सूची चौराहे से मंगलवार को 48 किसानो का सातवा जत्था बस से काशी के लिए रवाना हुआ। किसानों से भरी बस को भाजपा सूची मंडल अध्यक्ष गिरिजेश सिंह, मंडल महामंत्री सत्यपाल विश्वकर्मा,मुकेश पाण्डेय,पूर्व मंडल अध्यक्ष राम जी पाण्डेय ने झंडी दिखाकर रवाना किया। काशी चला किसान यात्रा अमेठी सांसद वा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सौजन्य से पूरे अमेठी संसदीय क्षेत्र में चलाया जा रहा है इसके हर बूथ से एक किसान को सावन के महीने में काशी विश्वनाथ के दर्शन कराया जा रहा है काशी में किसान दर्शन पूजन के अलावा प्राकृतिक खेती करने का गुण भी सीखेंगे। इस मौके पर सेक्टर संयोजक सूची योगेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा बीरेंद्र यादव,अनूप सिंह,रमेश कुमार गौड़,रमाशंकर तिवारी,आशीष पटेल आदि मौजूद रहे।