दिल्ली की हवा में नहीं हुआ सुधार, AQI 349 के पार, जाने क्या है दिल्ली के मुख्य इलाकों का हाल
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
दिल्ली : दीवाली के बाद दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है, यहाँ की हवा में प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है, दिवाली को लेकर दिल्ली में पटाखों पर बैन था, लेकिन उसके बाद भी दिल्ली की हवा काफी दूषित हो गई है. सर्दियों की दस्तक के साथ दिल्ली और एनसीआर की हवा दूषित होने लगी है.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में रहा। दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब श्रेणी में 349 दर्ज किया गया। द्वारका में AQI 314, जबकि पूसा रोड में 388 दर्ज हुआ, लोधी रोड में 346, दिल्ली यूनिवर्सिटी का 324, IGI एयरपोर्ट में AQI 369, मथुरा रोड AQI 367 दर्ज किया गया. IIT दिल्लीमें AQI 341, आयानगर 327 AQI दर्ज हुआ है।
आपको बता दे कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.