नवाचार और निपुण भारत से बेसिक शिक्षा की सुधरी हालत: दिनेश प्रताप सिंह

नवाचार और निपुण भारत से बेसिक शिक्षा की सुधरी हालत: दिनेश प्रताप सिंह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

स्वतंत्र राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नवाचार करने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित

जिला पंचायत सभागार में एडुलीडर्स टीम की तरफ से आयोजित किया गया शिक्षकों का सम्मान समारोह


रायबरेली-शैक्षिक नवाचार उन्नयन गोष्ठी एवं निपुण भारत कार्यशाला का आयोजन एडुलीडर्स टीम की तरफ से जिला पंचायत के सभागार में किया गया। इस कार्यशाला और शिक्षक सम्मान के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह रहर। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह रही।

राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बेसिक शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और उन्हें समाज का पथ प्रदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि आज सभागार में महिलाओं की अधिक भागीदारी देखकर हमें लगता है कि हमारी मातृत्व शक्ति की ताकत लगातार आगे बढ़ रही है। महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। शिक्षा के क्षेत्र में आपकी तरफ से किए जा रहे नवाचार का नतीजा है कि आज बेसिक शिक्षा विभाग आगे बढ़ता जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग में नवाचार और निपुण भारत अभियान से परिषदीय विद्यालयों की स्थिति सुधरी है और लोगों का आकर्षण बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ बढ़ रहा है। 

खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं को विद्यालयों में लागू करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के आयोजक विनीत श्रीवास्तव ने बताया कि किस तरह बेसिक शिक्षा विभाग के ऊर्जावान अध्यापक अपने-अपने विद्यालयों में छात्रों को निपुण बनाने हेतु प्रयासरत हैं। विनीत श्रीवास्तव और प्रीति सक्सेना ने स्वयं द्वारा लिखी पुस्तक औषधीय पौधे को मुख्य अतिथि को भेंट किया। कार्यक्रम में 50 शिक्षकों और निपुण बन चुके छात्रों को माननीय मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन एकता श्रीवास्तव द्वारा किया गया है। एडुलीडर्स टीम में शामिल स्वीटी सिंह, खैरूननिशा नक़वी, पूनम देवी, सना आफरीन और स्वाति मिश्रा की तरफ से निपुण भारत अभियान को लेकर रंगोली बनाई गई। 

कार्यक्रम में लखनऊ की शिक्षिका मधुरिमा श्रीवास्तव द्वारा अपने शैक्षिक नवाचारों को साझा किया गया,और स्वयं द्वारा लिखी पुस्तक वैदिक गणित को मुख्य अतिथि को भेंट किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रीति सक्सेना ,रश्मि श्रीवास्तव, इला, अंकिता श्रीवास्तव, आरती ,आकांक्षा, विमलेश, कंचन सिंह, गरिमा सिंह, धीरज श्रीवास्तव, संगीता अग्रहरि, खैरुन्निसा, स्वाती, दीप्ति, पूनम, रुचि, सना, दीपिका, अतुल आदि लोग शामिल रहे।