रायबरेली-ऊंचाहार में निकाय चुनाव में मतदान सुरू युवा मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह,,,,,

रायबरेली-ऊंचाहार में निकाय चुनाव में मतदान सुरू युवा मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह,,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-नगर में निकाय चुनाव को लेकर बनाये गये चार मतदान केंद्रों पर गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी गई, वहीं युवा मतदाताओं में इस बात को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
नगर में एक अध्यक्ष व दस सभासदों के पद है, जिसके लिए मतदान प्रक्रिया शुरू है, नगर में डॉ आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय, प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद व नवीन प्राथमिक विद्यालय नगर को मतदान केंद्र बनाया गया है,वहीं सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाये तो सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है,और एसडीएम सिदार्थ चौधरी, सीओ रामकिशोर सिंह, कोतवाल बालेन्दु गौतम द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है और अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी नज़र है, इसके अलावा युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है,मतदान करने आई आँचल मिश्रा ने कहा कि वो पहली बार मतदान कर रही है उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और वो चाहती है उन्होंने जिसे मतदान किया गया है उसकी जीत हो और लोगों की समस्याओं का निदान हो।