रायबरेली-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचन सेक्टर अधिकारियों की बैठक

रायबरेली-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचन सेक्टर अधिकारियों की बैठक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-डीएम ने निर्वाचन सम्बन्धित तैयारी करने के दिए निर्देश
रायबरेली-जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में निर्वाचन सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सेक्टर अधिकारी अभी से अपने-अपने क्षेत्रों की व्यवस्था ठीक करा ले। यदि वहां पर किसी प्रकार की दिक्कत हो  तो उसे अभी से सही करा लें। साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाए कि मतदान केंद्र बहुत अधिक दूरी पर ना हो। जिससे कि मतदाताओं को अधिक दूरी तय करने पड़े। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी मतदान केंद्र के पास कोई भी राजनीतिक पार्टी का  कार्यालय ना हो। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निष्यरूप्रयोज्य किए गए भवनों को मतदान केंद्र कदापि न बनाएं। मतदान केंद्रों पर विद्युत, पानी, शौचालय, फर्नीचर आदि की व्यवस्था ठीक करा ले। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का सख्त निर्देश है की यदि मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाएगी तो उसके लिए संबंधित को कड़े दंड दिए जाएंगे।