ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान क्या-क्या दिखा ? हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताई आंखों देखी !

ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान क्या-क्या दिखा ? हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताई आंखों देखी !

-:विज्ञापन:-

वाराणसी;हिंदू पक्ष की मांग पर ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे जारी है. आज रविवार को सर्वेक्षण के लिए पुरात्तव विभाग की टीम सर्वेक्षण के लिए पहुंच चुकी है. वहीं, बीते कल सर्वे के दौरान जो दिखा उसकी जानकारी हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने मीडिया को जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि ‘कल पश्चिमी दीवार का विस्तृत अध्ययन किया गया. पश्चिमी दीवार से लेकर बैरिकेडिंग तक के क्षेत्र में मौजूद घास हटा दी गई है. ‘तहखाना’ साफ कर दिया गया और एग्जॉस्ट लगाया जा रहा है. मैंने केंद्रीय गुंबद के नीचे एक खोखली आवाज की ओर इशारा किया, इसकी जांच की जा रही है.

वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया केंद्रीय गुंबद के बगल का एक क्षेत्र, जो कृत्रिम रूप से ढका हुआ है. उसकी ओर भी इशारा किया गया था. इसलिए जांच चल रही है. यह एक लंबी जांच है. उन्होंने भारतीय पुरातत्व विभाग पर भरोसा जताते हुए कहा कि सर्वे पूरी तरह से निष्पक्ष तरीके से किया जा रहा है. शीघ्र ही सच्चाई सामने आएगी.