Raibareli-गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा

Raibareli-गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

जगतपुर-रायबरेली - सिद्ध पीठ झारखंडेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में दशरथ राज महल श्रीधाम अयोध्या से पधारे आचार्य अनिल कृष्ण के सानिध्य में बृहस्पतिवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, यह कलश यात्रा झारखंडेश्वर शिव मंदिर प्रांगण से शुरु हुई जगतपुर चौराहे होते हुए बाबा बिचारी दास की कुटी से होते हुए मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त हुई। कलश यात्रा दिन में 1:00 बजे निकाली गई। इसमें महिलाओं व कुंवारी कन्याओं के द्वारा अपने सर पर 51 कलश रख कर मंदिर प्रांगण से निकलकर जगतपुर मुख्य चौराहे से होते हुए, गाजे-बाजे एवं भक्ति गीतों के साथ नाचते झूमते हुए, श्रद्धालु साथ साथ चल रहे थे। कलश यात्रा पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हो गई। मंदिर पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद हवन पूजन एवं यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। रात्रि में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। बृहस्पतिवार की रात से वृंदावन से आने वाले कलाकारों द्वारा रासलीला दिखाया जाएगा। शिव मंदिर के प्रांगण में सात दिनों तक चलने वाले रासलीला एवं राम कथा का कार्यक्रम के मद्देनजर दिन में 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक धार्मिक वक्ताओं द्वारा क्षेत्रीय लोगों को रामकथा का बोध कराया जाएगा। रात 7:00 से 12:00 बजे तक रासलीला वृंदावन से आए कलाकारों के द्वारा दिखाया जाएगा। इस मौके पर डॉ राघवेंद्र शुक्ला, दादा शिवआधार त्रिवेदी, पत्रकार समाज कल्याण समिति जिला महासचिव रायबरेली दीपक कुमार, जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना, सुरेंद्र कुमार, बाबू शंकर, वीरेंद्र मिश्रा, मुन्ना सिंह, राजन द्विवेदी, मुन्ना त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।