रायबरेली- ट्रक चालक हुआ जहर खुरानी का शिकार,,,,,,,,,

रायबरेली- ट्रक चालक हुआ जहर खुरानी का शिकार,,,,,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली अंतर्गत सवैया हसन गांव के पास नेशनल हाईवे के किनारे ट्रक चालक वाहन खड़ा कर बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
बुधवार की सुबह एक ट्रक चालक रायबरेली की ओर से ट्रक लेकर प्रयागराज की ओर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में जहरखुरानी गैंग ने ट्रक को हाथ देकर लिफ्ट मांगी। जिसके बाद सहानुभूति जताते हुए ट्रक चालक ने उसे ट्रक में बैठा लिया। रास्ते में युवकों ने उसे अपना शिकार बना लिया। हालत बिगड़ने पर ट्रक चालक ने सवैया हसन गांव के पास नेशनल हाईवे के किनारे ट्रक को खड़ी कर और वह बेहोश हो गया। अचानक गांव के पास ट्रक को रुकी देख ग्रामीण उसके पास गए। जिसके बाद चालक को बेहोशी की हालत में ट्रक से नीचे उतारा। और उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि जहरखुरानी का शिकार हुआ ट्रक चालक अस्पताल आया है, जिसका इलाज किया जा रहा है अभी तक ट्रक चालक को होश नही आया है । वही कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि मामले की सूचना नहीं है, जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।