Raibareli-बिजली विभाग द्वारा व्यापारियों का शोषण बंद किया जाए-अतुल गुप्ता

Raibareli-बिजली विभाग द्वारा व्यापारियों का शोषण बंद किया जाए-अतुल गुप्ता

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

रायबरेली:  अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बछरावां, महाराजगंज एवं डलमऊ के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष (युवा) अतुल गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष स. त्रिलोचन सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में श्री वाई.एन.राम अधीक्षण अभियंता (विद्युत) से मिलकर पूरे जिले में विद्युत अभियंताओं द्वारा व्यापारियों के शोषण किए जाने की शिकायत की,साथ ही विभागीय अभियंताओं द्वारा शासन के मंशा के विपरीत जानबूझकर नियमित बिल ना भेजना, बहुत कम बकाएं पर भी कनेक्शन काटना, नियमित रीडिंग ना लेने पर बिजली का बिल ज्यादा आना, यह समस्याएं पूरे जिले में आम हो गई हैं मांग पत्र पढ़ने के बाद अधीक्षण अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा व्यापारियों का किसी भी कीमत पर अभियंताओं द्वारा शोषण नहीं करने देंगे प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष स. त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने कहा अगर व्यापारियों का शोषण अभियंताओं द्वारा बंद नहीं हुआ तो पूरे जिले के व्यापारी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।इस अवसर पर प्रदेश युवा उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ जिला महामंत्री संदीप शुक्ल, जिला महामंत्री मनोज मिश्रा, नगर प्रभारी के.के. गुप्ता, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज प्रजापति, बछरावां अध्यक्ष डॉ.विजय पाल यादव, डलमऊ अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल, महाराजगंज अध्यक्ष रिंकू जायसवाल, बछरावां महामंत्री ओमिक सोनी, बछरावां कोषाध्यक्ष नीरज साहू आदि उपस्थित रहे।