पीएसी जवान ने प्रेमजाल में फंसाकर रचाई शादी, फिर घर पर रखने से किया इंकार
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-पीएसी की 32वीं बटालियन में तैनात जवान पर एक युवती ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि जवान ने प्रेमजाल में फंसा कर उससे मंदिर में शादी की फिर घर पर रखने से इनकार कर दिया।
पीड़िता जवान के घर पहुंची तो परिजनों ने उसे मारपीट कर भगा दिया। जवान ने घर पर रखने के एवज में उससे कार और दस लाख रुपये दहेज में मांगे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जवान समेत नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
भदोखर थाना क्षेत्र के भुएमऊ गांव निवासी युवती का आरोप है कि पड़ोस के गांव जगदीशपुर निवासी शिवम गौतम उर्फ अतुल ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर मंदिर ले जाकर शादी कर ली। बाद में उसने कोर्ट मैरिज भी की।
पीड़िता ने जब उससे घर पर साथ रखने को कहा तो उसने बहाना बनाया कि बहन की शादी के बाद साथ रखेगा। डेढ़ साल बाद भी युवक ने उसे साथ नहीं रखा। जब वह अपने माता-पिता के साथ युवक के घर पहुंची तो उन लोगों ने मारपीट की। शर्त रखी कि पहले चार पहिया वाहन और 10 लाख दो तो घर पर रखेंगे।
भदोखर थानेदार यशकांत सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर जगदीशपुर गांव निवासी शिवम गौतम, रामनरेश, मिथलेश, गंगाराम, सरजूदेई, नागेश, आशा, मोहनगंज थाना क्षेत्र के फूला निवासी सावित्री व विनोद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी शिवम 32 बटालियन पीएसी लखनऊ में सिपाही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी