पीएम बोले- सौर ऊर्जा से गरीबों के जीवन में आया बदलाव, छठ पूजा की भी दी बधाई
डेस्क: आज पीएम मोदी के मन की बात के 94वां संस्करण का प्रसारण किया गया. पीएम मोदी के मन के बात कार्यक्रम का प्रसारण तब किया गया है देश के कुछ हिस्सों में छठ का महा पर्व मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने देशवासियों को छठ की बधाई भी दी है. पीएम मोदी नें इस दौरान देश के कई नागरिकों से बात की. वही पीएम 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस को लेकर भी कई सारी बाते कहीं.
पीएम नें मन की बात कार्यक्रम में कहा कि छठ के महापर्व की हार्दिक बधाई. हमारा आस्था का प्रकृति से गहरा जुड़ाव है. उन्होंने कहा कि छठ का पर्व स्वच्छता पर जोर देता है. विदेशों से भी छठ पूजा का तस्वीर सामने आती हैं. आज हम सौर ऊर्जा से बिजली बना रहे हैं. किसान कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगा रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि उतार-चढ़ाव जिंदगी का अंग होता है. सौर ऊर्जा से गरीबों के जीवन में बदलाव आया. सौर ऊर्जा से अब किसान भी कमाई कर रहे हैं. सौर ऊर्जा से रोजगार के नए अवसर मिलते है. सौर ऊर्जा से आदिवासियों को मदद मिल रही है. तकनीकी क्षेत्र को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश स्पेस सेक्टर में कमाल कर रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा देश को आगे लेकर आएगी. भारत में डिजिटिल कनेक्टिविटी बढ़ रही है. भारत की उपलब्धि देखकर दुनिया हैरान है. विकसित भारत का संकल्प हम पूरा करेंगे. IIT के छात्र कई प्रोजक्ट पर काम कर रहे हैं. IIT कानपुर की 5जी लॉन्चिंग में अहम भूमिका है.
31 अक्टूबर को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि कल 31 अक्टूबर को एकता दिवस है. सरदार पटेल जी को विनम्र श्रद्धांजलि. राष्ट्रीय खेलों ने एकता का मजबूत संदेश दिया है. युवा शक्ति से भारत सशक्त बनेगा. पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बहुत जरूरी है. पर्यावरण के लिए सचेत होना होगा. हमारे छात्र नई टेक्नोलॉजी को विकसित करने में जुटे हैं.