Raibareli-खेलकूद समाज की अनोखी पहल है --अकेला

Raibareli-खेलकूद समाज की अनोखी पहल है --अकेला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली-कस्बे के इडोर स्टेडियम में बछरावां टीम एवं पुलिस प्रशासन की तरफ से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक रामलाल अकेला, नगर पंचायत अध्यक्ष  शिवेंद्र चौधरी उर्फ राम जी, पुलिस क्षेत्राधिकारी थाना अध्यक्ष बृजेश राय सहित पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में फीता काट कर किया गया ।इस दौरान कस्बे के क्रिकेट प्रेमी की मौजूदगी में निर्णायक मैच संपन्न हुआ। इस दौरान पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने कहा कि खेलकूद समाज की अनोखी पहल है ।इससे आपस में भाई चार बढ़ता है इस तरह के आयोजन लगातार होने चाहिए निर्णायक में बछरावां की टीम 11 विजई हुई। विजई टीम को पुलिस क्षेत्राधिकारी महाराजगंज, थाना अध्यक्ष बृजेश राय द्वारा विजय टीमों को ट्रॉफी दी गई। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र चौधरी राम जी, मनोज मिश्रा ,मुजीब अहमद, राजू भदौरिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।