मंडलायुक्त रोशन जैकब ने की बड़ी कार्रवाई

मंडलायुक्त रोशन जैकब ने की बड़ी कार्रवाई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली में बीते दिनों इलाज में लपरवाही के चलते एक दो माह के मासूम की मौत मामले में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने शक्त जांच के लिए सीएमओ औऱ जिलाधिकारी को आदेश जारी किया है। उच्च स्तरीय जांच तक प्राइवेट सत्यम हॉस्पिटल का क्लिनिकल लाइसेंस निरस्त करते हुए सभी स्वास्थ्य संबंधी क्रियाएं प्रतिबंधित   कर दिया गया हैं। शहर के इंदिरा नगर में है निजी सत्यम अस्पताल।
अस्पताल  के डॉक्टर पर आरोप हैं  कि गलत तरीके से मासूम के हाथ मे  विगो लगाया गया जिससे  मासूम के एक हाथ मे सड़न शुरू हो गयी थी। मामला  ज्यादा तूल पकड़ने पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर मासूम बच्चे को एम्स रायबरेली में एडमिट कराया गया था जहां पूरी तरह से खराब हो चुके एक हाथ को काटा गया था। उसके अगले दिन बच्चे की मौत हो गयी थी। मौत के बाद बच्चे के पिता की तहरीर पर सत्यम अस्पताल के डॉक्टर आशुतोष सिंह पर शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई। एफआईआर दर्ज होने के बाद कोई ठोस कार्यवाही न होने के चलते गत 18 जुलाई को मंडलायुक्त डॉ रौशन जैकब रायबरेली में जन सुनाई के लिए आयी थी तब मृतक के पिता सुरेंद्र शर्मा ने उनसे पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत की थी। शिकायत को बहुत ही गम्भीर मानकर मंडलायुक्त डॉ रौशन जैकब ने उच्चस्तरीय जांच करवाने का आदेश जारी किया है। आदेश मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि अस्पताल का लाइसेंस निलंबित किया जायेगा।