Raibareli-ऑक्सीजन और औषधि प्रदान करने वाले वृक्ष आने वाली पीढ़ी के लिए ज़रूरी: अरविंद श्रीवास्तव*

Raibareli-ऑक्सीजन और औषधि प्रदान करने वाले वृक्ष आने वाली पीढ़ी के लिए ज़रूरी: अरविंद श्रीवास्तव*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव

*पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण कर रोटरी क्लब चला रहा है वृहद अभियान*


रोटरी क्लब, रायबरेली द्वारा पर्यावरण संतुलन के लिए चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत शहर के शहीद स्मारक के निकट स्थित बैकुंठ धाम परिसर में 21 छायादार और फलदार वृक्ष के पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एफ. जी. कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. आदर्श शुक्ला ने रोटरी क्लब, रायबरेली के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में ऑक्सीजन देने वाले कम से कम ग्यारह पौधे अवश्य लगाने चाहिए। इस अवसर पर रोटरी क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि और आए हुए रोटेरियंस का स्वागत करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को आक्सीजन और औषधि प्रदान करने वाले छायादार वृक्षों के पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए, जो वर्तमान के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी की सांसों के लिए नितांत आवश्यक है। परिसर में नीम, पाकर, जामुन, पीपल, कटहल आदि के पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण अभियान के कार्यक्रम अधिकारी विनोद मिश्रा ने सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटरी क्लब, रायबरेली के पूर्व अध्यक्ष पी. एस. सलूजा, पूर्व अध्यक्ष राकेश चंदानी, सचिव संजय श्रीवास्तव, रो. राकेश कक्कड़, अनिल श्रीवास्तव, करन दीप सिंह सिंह मोंगा का विशेष योगदान रहा।