रायबरेली-दबंगो की खुलेआम दबंगई,खड़े होकर किया ये सब

रायबरेली-दबंगो की खुलेआम दबंगई,खड़े होकर किया ये सब

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

 वकील के भेष में पहुंचे दबंगों ने महिला के घर में की तोड़फोड़                           

   रायबरेली-नसीराबाद थाना क्षेत्र के नोनार गांव में रविवार को वकील के भेष में पहुंचे दबंगों ने महिला के घर में तोड़फोड़ की। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। गांव निवासी विधवा फूलमती पत्नी स्वर्गीय अशोक कुमार के घर रविवार को वकील के भेष में पहुंचे दो लोगों ने महिला के घर तोड़फोड़ की।महिला के शोर मचाने पर गांव वालों वकील के भेष में आए दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। बताया जा रहा है की महिला का पड़ोसियों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर महिला के घर में तोड़फोड़ कराई गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

एसओ राकेश चंद्र आनंद ने बताया की रास्ते को लेकर महिला का पड़ोसियों से विवाद चल रहा है। विपक्षियों ने महिला के घर का दरवाजा तोड़ दिया। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। जिन लोगों ने तोड़फोड़ की है, वह लोग महिला के तोड़े गए दरवाजे को लगायेंगे। वकील के भेष में आये लोगो की जांच की जा रही है।