रायबरेली-सहजादपुर वा नसीरनपुर ग्राम पंचायतों के मार्ग में पुल निर्माण की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने किया नारेबाजी,,,,

रायबरेली-सहजादपुर वा नसीरनपुर ग्राम पंचायतों के मार्ग में  पुल निर्माण की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने किया नारेबाजी,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली-तहसील क्षेत्र के सहजादपुर और नसीरन पुर ग्राम पंचायतों के मध्य मुख्य मार्ग में स्थित छोब नाला में जलभराव से हुए मार्ग अवरूद्ध को लेकर आखिरकार ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट ही गया,छोब नाला पर पुल निर्माण की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार की प्रातः छोब नाला पर एकत्र होकर  धरना दिया और जमकर नारेबाजी की ।
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार उच्चाधिकारियों को समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया किंतु कोई भी कार्यवाही नही हुई नतीजन आज भी दर्जनों गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
सैदली पुर गांव निवासी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि काशीपुर और सैदलीपुर गांव के मध्य स्थित छोब नाला पर पुल बनवाने के लिए कई बार उपजिलाधिकारी और जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजा गया किंतु अभी तक पुल का निर्माण नहीं करवाया गया जिससे क्षेत्र के कोटिया चित्रा, शहजादपुर,नसीरन पुर , सरदारगंज ,जैसी दर्जनों ग्राम पंचायत के लोगों को आवागमन में समस्याएं पैदा हो रही है ,उन्होंने बताया कि यदि गांव में एंबुलेंस आदि की जरूरत पड़ जाए तो गांव तक एंबुलेस नही पहुंच सकती इसी तरह की तमाम अपातकालीन सुविधाएं गांव तक नही पहुंच पा रही हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही पुल का निर्माण न हुआ तो वे जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करके बड़े स्तर पर धरना देने के लिए बाध्य होंगे।
इस मौके पर धीरेंद्र सिंह विजय बहादुर सिंह ,चंद्रजीत यादव ,सुंदर यादव ,हीरालाल ,देवशरण सिंह,त्रिभुवन सिंह ,पप्पू सिंह,जीत बहादुर सिंह ,राजू सिंह,नन्हे लाल यादव ,भीम सिंह ,मोहित सिंह ,विमल सिंह ,जगदीश यादव ,आदि लोग मौजूद रहे ।