Raibareli-आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत बच्चो ने विद्यालय में किया कार्यक्रम

Raibareli-आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत बच्चो ने विद्यालय में किया कार्यक्रम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली जनपद के डलमऊ विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय पूरे रेवती सिंह में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शाशन के निर्देशानुसार "आज़ादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें बच्चों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक सहभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वन्दना से हुआ, उसके उपरान्त इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्री मती पूजा ने अपने शूक्ष्म उद्बोधन में बच्चों को आज़ादी के महात्म्य से  अवगत कराया। उसके पश्चात विद्यालय की छात्रा आराध्या, ईशा, अंजलि और आशीष ने कई देश भक्ति के नृत्य प्रस्तुत किये जो कि बहुत ही मनमोहक और प्रभावशाली रहे। कार्यक्रम के अन्त में सहायक अध्यापक निशान्त पाण्डेय ने भी बच्चों को देश की आजादी के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन निशान्त पाण्डेय ने किया।