Raibareli-बाबा माधव दास मंदिर पर संगीत मय सात दिवसीय राम कथा का शुभारंभ हुआ।

Raibareli-बाबा माधव दास मंदिर पर संगीत मय सात दिवसीय राम कथा का शुभारंभ हुआ।
Raibareli-बाबा माधव दास मंदिर पर संगीत मय सात दिवसीय राम कथा का शुभारंभ हुआ।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- रामजी राय
मो-9451130505

सलोन-कस्बा के बाबा माधव दास मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय संगीतमय राम कथा   कथावाचक आचार्य सूर्य प्रकाश मिश्र के सानिध्य में शुभारंभ किया गया। कस्बा निवासी राम कथा के आयोजक सुनील साहू द्वारा सात दिवसीय संगीत में राम कथा का शुभारंभ बाबा माधव दास मंदिर प्रांगण में कराया गया राम कथा की

 शुरुआत कथावाचक मिश्र जी  की बड़े ही मृदुल वाणी से शुरू हुई । उन्होंने प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र पर अपने कथा के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को सुनाया। रामकथा के शुरुआत के पहले ही दिन भक्तो की भरी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर यज्ञा चार्य प्रत्यूष प्रकाश,आचार्य अजय मिश्र,आदित्य पांडे,आकाश मिश्र,जय कृष्ण मिश्र,पीयूष प्रकाश मिश्र,अमित शास्त्री, व यजमान अंजनी साहू समेत अनेक लोग इस कार्यक्रम में अपना योगदान दे रहे है।